Pages

Search This Website

Thursday, September 7, 2017

जानिए क्या है खास 'बेस्ट' कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo V7+

जानिए क्या है खास 'बेस्ट' कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo V7+ 


चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन V7plus भारत में लॉन्च किया है.










इसका ऑफिशियल लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग फेसबुक, यूट्यूब सहित कई सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के साथ-साथ अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर की गई. यह फोन फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर ख़रीदा जा सकेगा.






Vivo ने अपने बाकी स्मार्टफोन की तरह इस फोन को भी सेल्फी सेंट्रिक बनाया है.








जिसमें मूनलाइट के साथ 24 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, साथ ही 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है.







बाजार में जहां ज्यादातर फोन 5.5 इंच स्क्रीन के साथ आ रहे हैं, वहीं Vivo V7plus 5.99 इंच के साथ लॉन्च किया गया है. इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लासेज के साथ 1440x720 पिक्सल रेजोल्यूशन की  टचस्क्रीन है.









यूनीमेटल बॉडी और लार्ज साइज के साथ इस फोन को स्लिक लुक दिया गया है.








यह फोन 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा, जिसे 256GB तक एक्सपैंड किया जा सकेगा. बेस्ट सेल्फी के लिए इसमें ग्रुप सेल्फी, मिरर सेल्फी, फेस ब्यूटी 7.0 फीचर के साथ कई फीचर जोड़े गए है.







महज़ 160 ग्राम के कम वजन के साथ Vivo V7plus 3225mAh की बैटरी के साथ यह फोन अच्छा बैटरी बैकअप देगा.








फिलहाल ब्लैक और गोल्ड, दो वैरिएंट के साथ Vivo V7plus फ्लिपकार्ट पर  21,990 रुपए में मिल रहा है.







No comments:

Post a Comment